सात जून से महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र होगा आयोजित,जानें क्या आदेश दिया अपर मुख्य सचिव ने


अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने  बताया कि आगामी सोमवार 7 जून से हर जिले में दो महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायें। जिले की आवश्यकतानुसार दो 2 से अधिक महिला टीकाकरण सत्र भी आयोजित किये जा सकते हैं। ये सत्र 'अभिभावक स्पेशल टीकाकरण' सत्र की तर्ज पर आयोजित किये जायें। इन सत्रों पर सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण ही किया जाये। 
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गांवों में टीकाकरण प्रारम्भ करने से पूर्व व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा नेतृत्व के स्थान पर बैठे भद्रजन, ग्राम प्रधान, धर्मगुरू, स्थानीय विधायक-सांसदों के लिए भी अलग से सत्र का आयोजन कर प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाये, जिससे जनता में एक सकारात्मक संदेश प्रचारित हो और नागरिकों में कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो। बैठक में अमित मोहन प्रसाद ने 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर जिले में उनके लिए अलग से सत्र चलाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कोरोना के कम हुए प्रकोप को देखते हुए बच्चों के नियमित टीकाकरण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया। मिशन निदेशक एनएचएम अपर्णा उपाध्याय ने टीकाकरण केन्द्रों को अलग-अलग विभिन्न जगहों पर बदल-बदल कर आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे अलग-अलग जगहों के निवासी लाभान्वित हो सके। बैठक में जूम पर जिलावार समीक्षा भी की गयी जिसमें टीकाकरण में पिछड़े जिलों को टीकाकरण में सुधार लाने तथा वैक्सीन का वेस्टेज अधिक कर रहे जिलों को वेस्टेज रोकने की चेतावनी भी दी गयी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जूम पर जिलों के सम्बंधित चिकित्सा अधिकारियों सहित डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ तथा रोटरी क्लब के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया