शहाना इंटरनेशनल स्कूलमें किया गया पौधरोपण


जौनपुर। शहाना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद सिद्दीकपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन हाजी जी. एस. कुरैशी ने स्कूल में पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक करना होगा। पर्यावरण असंतुलन के कारण आज तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना होगा ताकि प्रकृति को संरक्षित किया जा सके। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। लोगों को इस बात के लिए जागरुक किया जाए कि पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। पर्यावरण प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य बिगड़ता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या टापसी बोस, शम्स आलम, मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, शाहनवाज, शुभम मौर्य, राजशेखर आदि अध्यापकगण और छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड