भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्यवाही: खनन अधिकारी किये गये निलंबित



उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं से संपर्क रखने के आरोप में चर्चित एक महिला जिला खनन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारी पर लग रहे भ्रष्टाचार व कई अनियमितताओं के आरोपों के चलते निलंबित करने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि इस मामले में शामली की जिला खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह को खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने निलंबित किया है। जिले में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार-अनियमितताओं की शिकायत के बाद लग रहे आरोपों के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। 
जिला खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह पर खनन ठेकेदारों से नजदीकियां रखने के चलते यह कड़ा एक्शन लिया गया है। कहा जा रहा है कि इसके बाद जिले के अन्य उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। शासन स्तर पर खनन में भ्रष्टाचार को लेकर और बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम