चुनाव की तैयारी के तहत निर्वाचक आपत्तियों के लिए तिथि घोषित, जानें तारीख क्या है


जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 नवंबर 2021 को, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक, विशेष अभियान तिथियां 07 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर एवं 27 नवंबर 2021, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर 2021 तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 है। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों यथा-जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों इत्यादि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 01 नवंबर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक के मध्य स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची