डीएम एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण, दिया यह निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरकों  की सघन तलाशी ली गई।  तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला ।  विभिन्न बैरकों में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कई बंदियों से व्यवस्था के संबंध में बातचीत भी की।  जिलाधिकारी द्वारा जेल अस्पताल में बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की जेल अधीक्षक एसके पांडे द्वारा बताया गया है कि सभी कैदियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा दिया गया है । जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बंदियों का अच्छे से इलाज किया जाए। पाकशाला में जाकर बंदियो को दिए जाने वाले खाने को देखा।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, जेलर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली