डीएम ने धान क्रय केन्द्रो की किया समीक्षा बैठक दिया यह निर्देश, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  द्वारा धान क्रय के सम्बंध में अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि  खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत धान की खरीद 01 नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ है। जनपद में 06 क्रय संस्थाओं के माध्यम से कुल 155 क्रय केन्द्र अनुमोदित/ संचालित कराये गये है। अभी तक कुल 15017.269 मी0टन 2486 कृषकों से धान खरीद की जा चुकी है। जनपद का खरीद लक्ष्य 133500 मी0टन शासन द्वारा निर्धारित है। उन्होंने सभी किसानो को सूचित किया है कि इस वर्ष समर्थन मूल्य रू०- 1940 प्रति कुं० (कॉमन) तथा रू.-1960 प्रति कुं० (ग्रेड-ए) की दर निर्धारित है।
किसान अपना पंजीयन विभागीय पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर करायें। कृषक अपना नवीन पंजीयन (खाता नं० अंकित, खतौनी / पहचान पत्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं खसरा के आधार पर व मोबाइल नम्बर) कृषक द्वारा जमीन में अपना हिस्सा तथा उसमें बोये धान की घोषणा की जायेगी। यह पंजीयन कृषक स्वयं जनसूचना केन्द्र, इण्टरनेट साईबर कैफे के माध्यम से करायेंगे। पंजीकरण कराये जाने के उपरान्त किसान भाई अपना धान मानक के अनुरूप अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर वीक्रय हेतु नियत तिथि पर लायेंगे। यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो कन्ट्रोल रूम मोबाइल नम्बर 9452710727 व 9450075741 है व टोल फ्री नम्बर 18001800150 है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी केंद्र पर बोरो की समस्या ना हो, किसानों के लिए बैठने एवं पेयजल एवं बैठने की की उचित व्यवस्था रहे। किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए ,किसी भी केंद्र से किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार