यातायात नियमों के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए - डॉ संजय कुमार एसपी सिटी


सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को चित्रकला एवं स्लोगन में प्रथम स्थान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजाराम पीजी कॉलेज को प्रथम स्थान

जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में किया गया इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह एसपी सिटी एवं विशिष्ट अतिथि एआरटीओ एसपी सिंह एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अब्दुल कादर खान ने की। 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा यातायात के सभी नियमों को हम सब को जानना चाहिए और समझना चाहिए अतिथि ने कहा हमें यातायात के नियमों आप ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक होता है अध्यक्ष डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा यातायात नियम और अनेकों जानकारियों को स्पष्ट रूप से अपने शिक्षा जीवन के साथ-साथ सभी नियमों को भी जानना आवश्यक होता है जो हमारे दैनिक जीवन में हर वक्त उपयोग में आना चाहिए। इस मौके पर आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया 
इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया चित्रकला प्रथम स्थान खुशबू चौरसिया मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, द्वितीय स्थान साधना पटेल तृतीय स्थान अनूप चौरसिया
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल बिन्द द्वितीय स्थान आफताब तृतीय स्थान दीपा मौर्या मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर,स्लोगन प्रतियोगिता में अन्जूलिका शुक्ला, द्वितीय स्थान अर्पिता सिंह,तृतीय स्थान नैतिक श्रीवास्तव रहे इस मौके पर आर आई अशोक कुमार श्रीवास्तव, टीआई जेडी शुक्ला,डॉ कमरूद्दीन शेख,प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ जीवन यादव, प्रवीण कुमार यादव,अहमद अब्बास खान इत्यादि अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे संचालन डॉ अजय विक्रम ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड