ड्रेस के लिए बच्चे को पीटने वाला प्रिन्सिपल अब पहुंचा सलाखों के पीछे

 


जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित पट्टी नरेन्द्रपुर में इन्टर नेशनल इन्टर कालेज के प्रिन्सिपल का जल्लाद स्वरूप वायरल होने पर पुलिस ने घटना को स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आज गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। 

बतादे बीते दिवस कालेज का एक बच्चा गलती से बिना ड्रेस पहने ही कालेज पहुंच गया उसके बाद प्रिन्सिपल ने बच्चे के परिवार जनो के सामने जल्लाद की तरह बच्चे पर टूट पड़ा और डन्डे से बुरी तरह पिटाई करने लगा इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया और सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर प्रिन्सिपल को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की माने तो मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर और भी धाराये लगायी जा सकती है। इसके अलांवा और भी तरह की कार्रवाई संभावित मानी जा रही है। 



Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!