विधान परिषद चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी जानें नामांकन से लेकर मतदान की तिथियां


जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एतदद्वारा सर्व साधारण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 भारत निर्वाचन आयोग के पत्र द्वारा कार्यक्रम को संशोधित करते हुए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि उल्लिखित निर्वाचन क्षेत्र के सम्बन्ध में जो भी नाम निर्देशन पत्र 04 और 05 फरवरी, 2022 को भरे गये होगे उन पर भी ऐसे अन्य नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो 15 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक भरे जा सकते है।

नामांकन पुन: प्रारम्भ करने की तिथि 15 मार्च 2022, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 19 मार्च 2022, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु 21 मार्च 2022, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 23 मार्च 2022, मतदान 09 अप्रैल 2022, मतगणना 12 अप्रैल 2022, वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा 16 अप्रैल 2022 है।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार