भंते डा. के सिरी सुमेध थेरो अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान सदस्य नामित


वाराणसी। प्रदेश सरकार ने इण्डो श्रीलंका इण्टरनेशनल बुद्धिष्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व जम्बूदीप श्रीलंका बुद्धिष्ट टेम्पल इषिपतन सारनाथ, वाराणसी के हाईप्रिस्ट भंते डा. के सिरी सुमेध थेरो को अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान का दो वर्ष के लिए सदस्य नामित किया है। 
मूलत: श्रीलंका के निवासी डा. थेरो लम्बे समय तक महाबोधि सोसाइटी आफ इण्डिया के ज्वाइंट सेक्रटरी रह चुके हैं। विभिन्न देशों में रहते हुए वर्तमान में सारनाथ में बौद्ध सेवा से जुड़े हैं। 
इस समिति के चेयरमैंन अध्यक्ष भदन्त शांति मित्र बनाये गये हैं। अध्यक्ष भंते शांति मित्र की अध्यक्षता में शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान विपिन खण्ड गोमतीनगर लखनऊ कार्यालय में बैठक हुई जिसमें नियुक्त किये गये सभी पदाधिकारियों ने इस गठन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया