शिक्षक नेता पंचानन राय की मनाई गई 15 वीं पुण्यतिथि


श्रद्धांजलि सभा के साथ ही जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के बीच  हुआ फलों एवं औषधियों का वितरण ।

जौनपुर । शिक्षक एमएलसी व कद्दावर शिक्षक  नेता पंचानन राय की 15 वीं पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व रजनीश राय ने पंचानन राय को कर्मठ, जुझारु‌ शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने वाला व्यक्तित्व बताया , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीएसए डा.गोरखनाथ पटेल ने कहा कि स्व.पंचानन राय के विराट व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव ने कहा कि स्व. पंचानन राय के विराट व्यक्तित्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके न रहने पर भी, वे  आज लोगों के दिलों में जिंदा हैं । कार्यक्रम आयोजक राजेश सिंह 'मुन्ना 'महामंत्री‌ उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने स्व. पंचानन राय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए महामानव की संज्ञा दी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम भू- राजस्व रजनीश राय , विशिष्ट अतिथि बीएसए डा.‌गोरखनाथ पटेल , कार्यक्रम अध्यक्ष डीआईओएस नरेंद्र देव व कार्यक्रम आयोजक राजेश सिंह मुन्ना द्वारा स्व .‌पंचानन राय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात महिला व पुरुष चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के बीच अतिथियों द्वारा फलों का वितरण किया गया । जीवन रक्षक दवाओं को प्रभारी  सीएमएस महिला अस्पताल डा. संदीप सिंह को  कार्यक्रम अध्यक्ष डीआईओएस नरेंद्र देव के द्वारा सौंपी गयी । कार्यक्रम आयोजक राजेश सिंह मुन्ना ने सीएमएस को भरोसा दिलाया कि दवाओं के अभाव में किसी की जान न  जाने पाये  इसके लिए वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे । 
इस मौके पर शिक्षक नेता सुधाकर सिंह, प्रमोद , अरविंद शुक्ला, अतुल सिंह, विजय रघुवंशी, जंग बहादुर सिंह, सुभाष सिंह, मौलवी राम, रमेश सिंह, डा. विजय सिंह, परमहंस तिवारी डा. समर बहादुर सिंह, प्रेमचंद्र राय, शशिप्रकाश मिश्रा, नीरज मिश्रा मस्तू, गुलाब राय, विद्याधर राय विद्यार्थी,  डा. सुभाष चन्द्र राय, डा. मधुकर तिवारी, डा. संतोष मिश्रा, डा. आरके जायसवाल, डा.‌संदीप सिंह, डा. जया राय, डा. विपिन राय, गजाधर राय, आनन्द राय, मनोज यादव, राजन यादव, डा. बंदना सरकार सहित एसआईएस  सिक्योरिटी की पूरी टीम मौजूद रही ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड