पत्रकार को मातृ शोक, महर्षी सेठ की माता को हुआ हृदयाघात से निधन
जौनपुर। जनपद के पत्रकार एवं जौनपुर प्रेस क्लब के मंत्री महर्षी सेठ की माता का आज बुधवार को लम्बी बीमारी के पश्चात हृदयाघात के चलते जनपद वाराणसी में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया तो शुभ चिन्तक शोक में डूब गये है। खबर वायरल होते ही बड़ी तादाद में पत्रकार समाज सेवी एवं प्रेस क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी गण महर्षी सेठ के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किये है।
मृतका का दाह संस्कार सायंकाल राम घाट पर किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें