दु:खद खबर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र त्रिपाठी का हृदयाघात के चलते हुआ निधन जनपद में शोक की लहर


जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी सुरेंद्र त्रिपाठी का आज मुंबई स्थित बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त हृदयाघात के चलते निधन हो गया। यह मनहूस खबर वायरल होते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 07 फरवरी को उनकी बेटी की शादी थी।  पारिवारिक सूत्र के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जायेगा।

जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दहीरपुर गांव के निवासी सुरेंद्र त्रिपाठी कांग्रेस के बरिष्ठ नेता थे वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नारायणदत्त तिवारी के काफी करीबी थे तो पूर्व सीएम स्व. श्रीपति मिश्रा के रिस्तेदार रहे। त्रिपाठी रीढ़ की हड्डी में काफी दिनों से बीमारी थी उनका इलाज मुंबई में चल रहा था,आज दिन में 12 बजे रूटीन चेकप कराने के बाद वे बांद्रा स्टेशन से ट्रेन पर सवार होने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे उसी समय दिल का दौरा पड़ने के करण उनका निधन हो गया।
उनके  निधन की खबर आने के बाद शुभ चिन्तको एवं पार्टी जनो में शोक छा गया है। हलांकि एक बार तो कोई इस दुखद खबर पर विश्वास ही नहीं कर रहा है लेकिन सच को झुठलाया नहीं जा सकता है क्रूर काल इस मिलनसार नेता को समाज से असमय छीन लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार