नौकरी दिलाने का झांसा देकर हड़प लिया 39 लाख रूपये,मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू


जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी एक युवक ने दो लोगों पर नौकरी का झांसा देकर 39 लाख 75 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया है। न्यायालय के आदेश पर इस मामले में पुलिस ने चार सितंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया।
सुरिस गांव निवासी राम पलट ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर यह आरोप लगाया कि बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी नंदलाल व केशव ने कोयला खदान में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से 39 लाख 75 हजार 889 रुपये हड़प लिया है। पीड़ित का आरोप है कि करीब आठ वर्ष पूर्व बलिया जिले के गड़वार विकास खंड ब्लाक पर बतौर एडीओ समाज कल्याण विभाग में कार्यरत था। वहीं पर एक आरोपी से जान पहचान के दौरान बताया कि भाई छत्तीसगढ़ प्रांत के कोयला खदान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वहीं पर नौकरी दिलाने की बात कही गई। इसी दौरान पीड़ित अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त होकर अपने घर सुरिस आ गया। आरोप है कि 2017 में नंदलाल पीड़ित के घर सुरिस आया और लोगों को कोयले की खदान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया। कुल 38 लाख 75 हजार रुपये कई लोगों से ठगी करने का आरोप है। इसी आधार पर पुलिस ने नंदलाल व केशव प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश