पराली जलाने के आरोप में इन दो किसानो पर लगा जुर्माना, एफआईआर की तैयारी


जौनपुर। दो अलग-अलग जगहों पर बृहस्पतिवार को पराली जलाने के आरोप में दो किसानों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनके खिलाफ एफआईआर भी कराने की तैयारी है।
कृषि विभाग के अनुसार, खुटहन क्षेत्र के पनौली गांव निवासी मुन्नीलाल ने धान की फसल का अवशेष बुधवार को खेत में ही जला दिया था। इसके उठते धुएं का गुबार सेटेलाइट से देखा गया। उसकी लोकेशन के आधार पर लेखपाल, कृषि विभाग के अधिकारियों ने जांच की। नक्शे में नाम स्पष्ट होने के बाद किसान मुन्नीलाल को भी बुलाया गया। उन्हें 2500 के अर्थदंड की रसीद थमाते हुए यह राशि तीन दिन के अंदर तहसील शाहगंज राजस्व कोष में जमा करने का निर्देश दिया गया है।
बरसठी के मनीपुर गोठाव गांव निवासी राम प्रताप सिंह के खेत में भी पराली जलाने का मामला प्रकाश में आया। इनपर भी 2500 का जुर्माना लगाया गया है। उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव बताया कि कि दो किसानों को पराली जलाने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। इनपर एफआईआर भी करायी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुत्र के हत्यारे पिता सहित आठ अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल, छह अभी पुलिस पकड़ से है दूर

भाजपा की इस पूर्व विधायक का देर रात हो गया निधन, शुभ चिन्तको और समर्थको में शोक की लहर

अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले आया नया मोड़,नहीं मैच हुआ विधायक का डीएनए