पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब छात्राओ के लिए देने की तैयारी में है बस की सुविधा



जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में 1200 से अधिक छात्राओं को वाहनों के लिए भटकना नहीं पड़ेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों की छात्राओं से सहमति मांगी गई है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए बस सेवा न होने से छात्राओं की संख्या घटती जा रही है। जिसकी वजह शहर से विश्वविद्यालय आने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में छात्राओं की संख्या बढ़ाने को लेकर बस संचालन की योजना तैयार की गई है। विश्वविद्यालय में पहले से मौजूद दो बसों का संचालन किया जाएगा। शहर से विश्वविद्यालय की दूरी के हिसाब से किराया तय किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा छात्राएं इससे लाभान्वित हों, इसलिए रूट भी तय किया जाएगा।
कुलपति प्रो वंदना सिंह का बयान है कि बस संचालन के लिए छात्राओं से सहमति मांगी गई थी। अधिकतर छात्राओं ने अपनी सहमति दे दी है। विश्वविद्यालय से शहर के लिए बस का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। किराया और रूट तय किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार