जौनपुर के इस एसडीएम सहित तहसीलदार और लेखपाल को जानें किस मामले में लोकायुक्त ने किया तलब



जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उप लोकायुक्त ने जौनपुर जिले के केराकत की एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 11 मार्च तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन को कोई पत्र नहीं मिला है। देवरिया जनपद के रणवीर सिंह ने लेखपाल और दोनों अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है।
मामले में उप लोकायुक्त के सचिव राजेश कुमार ने एसडीम केराकत नेहा मिश्रा, बदलापुर तहसीलदार राम आधार, बदलापुर नागपुर ग्राम सभा के लेखपाल वीरेंद्र प्रताप को प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके तहत उन्हें अपनी चल अचल संपत्ति के मूल्यांकन के संबंध में प्रोफार्मा पर आय और खर्च का ब्योरा शपथपत्र के माध्यम से उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन का कथन है कि अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते ही अग्रिम की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस