जनता के टैक्स के पैसे से चुनाव प्रचार में जुटी है मोदी सरकार - अमित यादव


जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर  गुरुवार को सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित छबीलेपुर बाजार में सपा द्वारा आयोजित पीडीए जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए सपा नेता अमित यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का बुलडोजर कानून और लंगड़ा बनाओ अभियान पीडीए के खिलाफ और संविधान के विरुद्ध है।
योगी  सरकार की पुलिस पिछड़ों दलितो, अलसंख्यको के नौजवानों के खिलाफ लगड़ा बनाओ अभियान चला रही है। उनको विकलांग बनाकर आजीवन घर बैठना चाहती है सपा नेता श्री यादव ने कहा कि जनता से टैक्स लेकर यह भाजपा सरकार अपने प्रचार प्रसार अभियान में खर्च कर रही है और लोकसभा चुनाव जनता के पैसे पर लड़ने की तैयारी कर रही है। जो बेहद और गलत और शर्मनाक है। इसके खिलाफ सबको आगे आना होगा। वर्तमान मोदी योगी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इस अवसर पर सपा नेता सुशील चंद दुबे प्रभारी सदर विधानसभा, सत्येंद्र यादव, रामजस यादव , भीम यादव  ,जितेंद्र यादव, कमाल अंसारी, राजकुमार , नन्हकू निषाद , रतीलाल कनौजिया ,रामचरित्र गौतम ,गोवर्धन पाल  रविनाथ पाल मौजूद रहै।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस