अब महिलाओ के जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटा है जिला प्रशासन, जानें क्या है मानव श्रिंखला



जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं की मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं को मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी साई तेजा सीलम ने महिलाओं को मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का संकल्प और उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में युवा महिला को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ हर महिलाओं विशेषकर घरेलू महिलाओं को भी मतदान के लिए जागरूक करना है। जौनपुर के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान तिथि वाले दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए महिला मतदाता जागरूकता अभियान के साथ इसकी शुरुआत की गई है क्योंकि घर में महिलाओं की अहम भूमिका होती है, जिनके जागरूक होने से पूरा परिवार जागरूक होगा।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने कहा कि मतदान जागरूकता के लिए तमाम कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसके लिए पहले महिलाओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने पर जोर रहा, जिसका परिणाम यह रहा कि गत वर्ष जिले की मतदाता सूची में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाएं 917 थीं। जो बढ़ाकर अब 925 हो गयी है।  उन्होने कहा कि प्रशासन की मंशा महिला वोट फीसद बढ़ाने की है। इसके लिए महिला मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने आगामी लोकसभा चुनाव में आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं की भी हिस्सेदारी शतप्रतिशत हो इसके लिए महिलाओं को मतदान करने व अन्य सभी लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरुक करने हेतु प्रेरित किया।
अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी महिला मतदाता मताधिकार से वंचित न होने पाये। इसलिए यदि किसी 18 वर्ष से उपर की महिला का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो तुरन्त अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराये। जिससे लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर चन्द्रभान कुशवाहा, बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त