पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करें स्वयंसेवक : प्रो. राकेश कुमार यादव



जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, में गुरुवार 07 मार्च को प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों - स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती प्रतिमा माल्यार्पण, प्रार्थना तथा व्यायाम किया ।इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रैली निकाली गई । इस रैली को डॉक्टर अवधेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जमौली चौराहा से होते हुए मालिन बस्ती तक गई ।वहां पर स्वयं सेवकों- सेविकाओं ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया । 
रैली उपरांत शिविरार्थियों ने भोजन ग्रहण किया। भोजन के बाद बौद्धिक कार्यक्रम 'पर्यावरण संरक्षण' का आयोजन किया गया । इसमें स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में  बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए। वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व में प्राकृतिक संसाधनों दोहन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसे न्यूनतम करने की आवश्यकता है। प्रोफेसर यादव ने शिविरार्थियों से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, इतिहास तथा राष्ट्रोन्नति में भूमिका आदि विषय पर विस्तार से चर्चा किया ।
इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह,डॉ नीलमणि सिंह,डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ विकास कुमार यादव एवं स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त