जॉब फेयर के तहत 11‌विद्यार्थियों का चयन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में  जॉब फेयर का महीना शुरू हो गया है। इसमे आज बुधवार को इंडिया फर्स्ट लाइफ इंसोरेन्स कंपनी की हायरिंग तीन चरणों में हुई जिसमे पहले प्री प्लेसमेंट टॉक , जनरल टेस्ट में 20 छात्रों का चयन हुआ। इसके  बाद उन छात्रों का साक्षात्कार हुआ, जिनमे अमन, पीयूष, दिव्यांशु, अंशिका, आदिति,आराध्या, शनेहा, ज़या, अर्सलन , हर्ष, आकृति कुल 11 छात्रों का चयन हुआ। इस हायरिंग में 70 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज की हायरिंग का नेतृत्व प्रो. प्रदीप कुमार समनव्यक प्लेसमेंट सेल ने किया। इस कार्यक्रम मे अशोक कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव ,श्याम त्रिपाठी, यत्नदीप दुबे, विकाश कुमार यादव, अनुशा वर्मा, प्रकृति गुप्ता, सरिता सिंह,गरिमा पांडे, राहुल झा, श्रेया मिश्रा, शुभम कुमार, सौरभ तिवारी, आकाश कुमार, नवनीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प