जिला प्रशासन अब इस गीत के जरिए लोकसभा चुनाव में बढ़ाएगा मतदान का प्रतिशत, जानें गीत का नाम


 जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जागरूकता संबंधी गीत हे भईया हे बहना चलो करें मतदान की लॉन्चिंग गुरुवार को हुई।
 कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त गीत को मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी साईं तेजा सीलम ने लैपटाप का बटन दबा कर लांच किया उक्त गीत को स्थानीय प्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा व शैली गगन द्वारा अपनी मधुर आवाज में गाकर लोगों से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है।  गीत के शुरू में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अपील भी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता गीत का उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े। ये गीत जल्द ही तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से जिलें के सभी विधानसभाओ में गूंजेगा। और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै मो मुस्तफा, खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रभान कुशवाहा, पंकज सिन्हा शैली गगन, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्राजक्ता त्रिपाठी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
गीत के बोल इस प्रकार है -
लोकतंत्र के महापर्व का देश में है ऐलान,
हे भईया हे बहना चलो करें मतदान।
अपने मत को देकर चुनना नायक एक महान।
हे भईया हे बहना चलो करें मतदान।
जिसकी उम्र 18 हो उसे वोटिंग का अधिकार है,
वोटिंग का अधिकार है वोटिंग का अधिकार है।
करना है मतदान जरुरी देश का ये अभियान है,
देश वासियों रखना दिल में वोटिंग का अरमान,
हे भईया हे बहना चलो करें मतदान।
छोड़कर पहले काम सारे आओ चले मतदान करें,
सुबह सबेरे वोटिंग करके फिर आके जलपान करें,
जन जन का अधिकार यही है जम कर करो मतदान।
हे भईया, हे बहना चलो करें मतदान।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त