भारत को स्वावलम्बी बनाना हम सब का संकल्प - शंकर सामंत

नौजवान एवंम महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त - डॉ अब्दुल कादिर खान

जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन विषय -स्वावलंबन भारत के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम मुख्य अतिथि एलडीएम शंकर सामंत रहे एवंम विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान अधिकारी जयप्रकाश एवंम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार, डिप्टी पी.डी आत्मा कृषि रमेश चंद्र रहे।


कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का प्राचार्य ने बुक एवं पुष्प भेंट करके स्वागत एवं अभिनंदन किया राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व स्वयंसेविका रिया ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा युवाओं उद्योग को विस्तृत करने के लिए बैंकों के द्वारा अनेकों पॉलिसी लाभ उठाना चाहिएं एवं स्वावलंबी भारत को बनाने में संकल्प लेना चाहिए
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनेकों उद्यान कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे महिलाएं अपना स्वावलंबन  भारत मिशन सफल कर रही है।
डिप्टी पी डी रमेश चंद्र ने कहा कृषि के क्षेत्र में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है कृषि क्षेत्र मजबूत होगा हमारा देश मजबूत होगा सरकार के द्वारा अनेकों योजनाएं हम तक सीधे किसानों तक पहुंचा रहे हैं
डॉ सुनील कुमार ने कहा पशुपालन एवं डेयरी ऐसी योजना से हमें लाभ उठाना चाहिए जो सरकार डेयरी एवंम पशु पालन ऐसी पॉलिसी सरलता से सीधे प्राप्त होती है
प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवंम कहा समाज में हर क्षेत्र में नौजवान एवंम महिलाएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है सरकार की बहुत सी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है जिससे स्वावलंबन भारत मिशन विकास की तरफ बढ़ रहा है
इस मौके पर छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसका सभी अतिथियों ने संतोषजनक जवाब दिया
इस मौके पर समीर अहमद खांडे,रुबीना खांडे, डॉ टी.बी सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ प्रवीण यादव,डॉ प्रज्वलित यादव,डॉ आशीष श्रीवास्तव, तकरीम फातिमा इत्यादि सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू