एसपी का एक्शन तीन चौकी प्रभारी पहुंच गए पुलिस लाइन, आधा दर्जन के बदले कार्यक्षेत्र


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा जिले के नाखादा और लापरवाह थानेदारो को थानाध्यक्ष पद से हटाने के बाद अब चौकी के लापरवाह चौकी प्रभारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए तीन को पुलिस लाइन भेज दिया है तथा कुछ का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। एसपी के कार्रवाई के जद मे ,जफराबाद चौकी प्रभारी अरविन्द यादव , गौराबादशाहपुर चौकी प्रभारी राजेश राम व खुटहन दरोगा के सर्वजीत यादव आए है। 
इसी क्रम मे सिविल लाइन चौकी प्रभारी रही मिथिलेश कुमारी को मडियाहूं , चुनाव सेल से राजेश्वर पाडेय को खुटहन , लाईनबाजार से राजेन्द्र नाथ को प्रभारी चौकी धनियामऊ, पुलिस लाईन से ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी को जफराबाद पुलिस चौकी का प्रभारी , सराय मोहद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामसुन्दर मौर्य को खुटहन थाना, सुरेश सिह,उपनिरीक्षक जिला जेल चौकी प्रभारी को सिविल लाईन चौकी  की जिम्मेदारी सौंप दी है। एसपी के इस एक्शन के चलते नकारा किस्म.के दरोगाओ मे हड़कंप मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार