सड़क दुर्घटना में जौनपुर के गौराबादशाहपुर निवासी पावरलूम की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन गम्भीर रूप से घायल


जनपद आजमगढ़ स्थित बरदह थाना क्षेत्र के पारा गांव के पास बीती देर रात ट्रक ने एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में ऑटो सवार पावरलूम संचालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरदह थाना क्षेत्र बकेश गांव में शादी समारोह का आयोजन था। इस समारोह में शामिल होने के लिए जौनपुर जनपद स्थित गौरा बादशाहपुर बाजार के पावरलूम संचालक इजहार (55) अपने पूरे परिवार के साथ आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह देर रात परिवार संग ऑटो से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह पारा गांव के पास पहुंचे। एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे जूता व्यवसायी इजरार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो सवार सोफिया (24), महजबिन बानो (45), कैसरीबनो (50), इफराबानो (22), मोसीना खातून (45) और चालक राजेश (30) घायल हो गए। 
घटना की जानकारी होने पर बरदह पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ऑटो सवार अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और ट्रक के साथ ऑटो को थाने लाई। मृतक एक महीना पूर्व मुंबई से घर आया था। मुंबई में पावरलूम चलाकर जीवन यापन करता था। 
थाना प्रभारी कमलाकांत वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई अख्तर अली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को मर्चरी सेंटर भेज दिया गया है। ट्रक व ऑटो दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक का कोई पुत्र नहीं था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।