अब शपथ पत्र लेकर मानदेय पर 11 माह के लिए रखे जायेगे तदर्थ शिक्षक,लगी कैबिनेट की मुहर



प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर काम करने के लिए एक शपथ पत्र देना होगा कि वह निश्चित मानदेय पर कार्य करेंगे। वहीं उन्हें 11 महीने के लिए ही रखा जाएगा और अगले साल फिर से उनका रिन्यूवल किया जाएगा। वह अधिकतम 62 साल तक की उम्र तक मानदेय पर काम कर सकेंगे।
पिछले दिनों कैबिनेट की तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर रखने की सहमति के बाद शासन ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता के अनुसार 09 नवंबर 2023 को हटाए गए 2254 तदर्थ शिक्षकों को मानदेय शिक्षक के रूप में तैनात करने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति होगी। इसमें तीन अन्य सदस्य होंगे। जिन तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं 09 नवंबर 2023 को समाप्त हुई हैं, वही मानदेय शिक्षक के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने कहा है कि प्राथमिकता पर उन्हें पूर्व में तैनात रहे विद्यालय में ही रखा जाएगा। अपर शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति जरूरत के अनुसार जिले या मंडल में तैनात कर सकती है। मानदेय अधिकतम 11 महीने के लिए दिया जाएगा। अगले सत्र के लिए काम करने को फिर से सहमति व प्रार्थना पत्र देने के बाद आगे काम लिया जाएगा। सत्र शुरू होने के 15 दिन पहले ही नवीनीकरण के लिए सहमति व प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। यह शिक्षक सृजित या नियमित पद के सापेक्ष नहीं नियुक्त होंगे बल्कि अतिरिक्त होंगे।
यह भी दिए गए हैं निर्देश व सुविधा
- हाईस्कूल स्तर पर 25 हजार, इंटर स्तर पर 30 हजार मानदेय
- मानदेय भुगतान प्रबंध तंत्र समय-समय पर जारी निर्देश पर करेगा
- मानदेय शिक्षक को 12 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलेगा
- मानदेय शिक्षक को 17 दिन का चिकित्सीय अवकाश मिलेगा
- निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त काम न करने पर मानदेय कटेगा
- आकस्मिक मृत्यु पर मृतक आश्रित को कोई सेवा लाभ नहीं मिलेगा
- मानदेय भुगतान के आधार पर स्थायी नियुक्ति या नियमितीकरण नहीं होगा

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।