थाना बक्शा पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


जौनपुर। थाना बक्शा पुलिस ने थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन में न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट (NBW) के क्रम में दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रामफल पुत्र कामता प्रसाद और उनकी पत्नी राधा देवी निवासी भैरोपुर थाना बक्शा शामिल हैं।

दोनों अभियुक्त मु0अ0सं0-2917/22 धारा 498ए, 323, 325 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से संबंधित मामले में वांछित थे। पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तारी टीम

  • उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा
  • म0का0 मधु यादव
    (थाना बक्शा, जौनपुर)

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई