जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

जौनपुर -जनपद में करोड़ों रुपये की नकली दवाओं का गोरखधंधा उजागर हुआ है। जांच में सामने आया है कि आगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के ड्रग माफियाओं के तार सीधे जौनपुर से जुड़े हुए हैं। जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय द्वारा लिए गए दो दर्जन से अधिक दवाओं के सैम्पल में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इनमें से तीन नमूने अधोमानक पाए गए, जिन पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

श्री पांडेय ने बताया कि अब तक की जांच में 50 लाख रुपये से अधिक की नकली दवाएं जौनपुर के बाजार में बेचे जाने के संकेत मिले हैं। सहायक आयुक्त औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि आगरा की बंसल मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडि पॉइंट और ताज मेडिको एजेंसी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों के जरिए अकेले जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाएं खपाई जा चुकी हैं। गांधी कॉलोनी स्थित आयुष मेडिकोज पर छापेमारी के दौरान फर्म घर से संचालित होती पाई गई। कार्यालय में दवाओं का कोई भंडारण नहीं मिला, सिर्फ एलीग्रा-120 के 60 पत्ते बरामद हुए।

बिल की जांच में सामने आया कि तरुण गिरधर ने आगरा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी से 3.45 करोड़ की दवाएं खरीदी थीं। पूछताछ में उसने इन दवाओं की बिक्री स्वीकार की, लेकिन बिक्री कहां हुई इसका खुलासा नहीं किया।

औषधि विभाग ने कारोबारी तरुण गिरधर और आगरा के तीन अन्य कारोबारियों—संजय बंसल, मुकेश बंसल और सोहित बंसल—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बॉक्स 1
जेल भेजा गया तरुण बंसल
सहायक आयुक्त औषधि नरेश मोहन दीपक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तरुण बंसल को टीम ने नई मंडी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि आरोपी का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।
जौनपुर औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि दो महीने में 24 दवाओं के सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से तीन अधोमानक पाए गए, जिन पर मुकदमा दर्ज है। जांच गुप्त तरीके से जारी है।

बॉक्स 2
आई रिपोर्ट : एलीग्रा-120 नकली पाई गई
सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि आगरा से खांसी-बुखार, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक और हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं के 24 नमूने जांच को भेजे गए थे। इनमें से एक की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें एलीग्रा-120 नकली पाई गई है। रिपोर्ट कंपनी को भी भेज दी गई है। बाकी 23 नमूनों की जांच प्रक्रिया में है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार