बीती रात्रि में चोरी : मामले की जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस



थरवई / बीती रात्रि को थाना क्षेत्र थरवई के पड़िला महादेव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए। जब घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। इंस्पेक्टर थरवई ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदुओं से मामले की जाँच पड़ताल करते रहे आस पास लगे सीसीटीवी की भी निगरानी की गई। पीड़ित प्रेम बाबू गुप्ता पुत्र स्व राज नारायण गुप्ता निवासी पड़िला महादेव थरवई के रहने वाले हैं। पीड़ित ने बताया की घर में रखे नकदी सवा लाख रुपये, जेवरात में अंगूठी, जंजीर सहित डीजे मशीन आठ आदि सामान रहा। इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया की मामले की जाँच पड़ताल की जा रही। प्रेम बाबू के चार बेटे और दो बेटियां हैं। जिसमें दो लड़के बाहर रहते थे। और दो लड़के विजय कुमार गुप्ता और कृष्ण कुमार यही पर रहते हैं।

  कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार