समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की सुनी गई जन समस्याएँ
थरवई / समाधान दिवस पर थाना थरवई में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आये हुए सभी फरियादियों की सुनी गई जन समस्याएँ। इस मौके पर राजस्व व पुलिस से सम्बंधित कुल छः मामले आये। जिसमें तीन मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। समाधान दिवस पर मौजूद रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कुमार, एस आई अमित कुमार, अंकित कुमार सहित एवं राजस्व विभाग के लेखपाल सहित मौके पर मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरे )
Comments
Post a Comment