जीवित्पुत्रिका पर्व पर कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम


जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के भुइली गोदाम बाजार में जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर रविवार शाम भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वर्तमान प्रधान कमलेश सरोज और पूर्व प्रधान विपुल सिंह हैप्पी ने पहलवानों से हाथ मिलाकर करवाई। दंगल में कई आकर्षक मुकाबले हुए।

  • प्रिंस कोनिया ने आशीष बसवत को हराया।
  • सूरज पहलवान कोनिया ने रोहित गड़वारेबीर को मात दी।
  • अनुज गड़वारेबीर ने लालू बहरीपुर को पटका।
  • काजू नई बाजार ने मनोज रामपुर को शिकस्त दी।
  • अमन गोबरा ने विशाल नारायणपुर को हराया।
  • गौतम गोबरा ने इन्दल नई बाजार को हराया।
  • अंशु भदेवरा ने आदित्य नई बाजार को पटखनी दी।
  • विष्णु चौकियां ने छोटू गोबरा को पछाड़ा।
  • करिया भुइली ने सचिन पिलखुवा को परास्त किया।
  • रवि बसवत ने प्रदीप नई बाजार को हराकर जीत दर्ज की।

कई मुकाबले बराबरी पर छूटे। अंधेरा बढ़ने के कारण शेष कुश्तियां स्थगित कर दी गईं।

रेफरी की भूमिका सुभाष पहलवान और दिनेश सिंह ने निभाई। इस मौके पर चंदन पहलवान, अजय कुमार शर्मा, बिपिन सिंह, अमित सिंह टिका, डब्बू चौबे, गुड्डू सिंह, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी