बुधवार को नगर में निकलेगी भगवान श्रीचित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा , नगर होगा भक्तिमय :राकेश श्रीवास्तव
यह विशाल शोभायात्रा कोतवाली चौराहा, चहरासू, केसरी बाजार, शाही पुल, ओलंदगंज मार्ग होते हुए रूहट्टा मोहल्ले स्थित भगवान श्रीचित्रगुप्त मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा भगवान श्रीचित्रगुप्त जी की आरती, भजन, कीर्तन एवं पुष्पवर्षा से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब जाएगा।
मंदिर परिसर पहुंचने के बाद पूजन-अर्चन एवं आरती संपन्न होगी, जिसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्रीचित्रगुप्त जी की जयंती हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। उन्होंने जिले के सभी चित्रांश बंधुओं से आवाहन किया है कि वे अपने परिवार सहित शोभायात्रा में सम्मिलित होकर धर्म, सेवा और एकता का संदेश प्रसारित करें।
शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चित्रांश समाज के युवाओं में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा की व्यवस्थाएं और भक्ति संगीत की धुनों से नगर का वातावरण उल्लासमय रहेगा।
Comments
Post a Comment