*जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रवर्तन अभियान, 621 वाहनों का हुआ चालान*
आज दिनांक 22.11.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्र तथा टी०डी० कॉलेज चौकी इंचार्ज श्री अरविंद यादव द्वारा बी०आर०पी० इंटर कॉलेज में लगभग 400 बच्चों की सहभागिता में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं।
मुरादगंज क्षेत्र में नुक्कड़ सभा आयोजित कर ई-रिक्शा एवं टेंपो चालकों को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने, तीन सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने, शीशों पर काली फिल्म न लगाने और इससे होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया। काली फिल्म लगे वाहनों से मौके पर ही फिल्म उतरवाई गई।
इसके अतिरिक्त जनपदभर में प्रवर्तन अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
यातायात माह (22.11.2025) को की गई प्रवर्तन कार्रवाई:
कुल चालान: 621
बिना हेलमेट वाहन चलाना: 473
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना: 6
तीन सवारी वाहन चालान: 31
यातायात नियमों का उल्लंघन: 10
मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाना: 5
खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट: 17
काली फिल्म का प्रयोग: 3
बिना डीएल वाहन चलाना: 4
नो पार्किंग: 45
अन्य धाराएं: 27
यातायात पुलिस ने आमजन से सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क हादसों को रोकने में सहयोग की अपील की है।
Comments
Post a Comment