गोड़वा विद्युत उपकेंद्र पर सभी संविदा कर्मी बैठे धरने पर




थरवई / एल.टी.एबी केबिल तार चोरी मामले में संविदा कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में गोड़वा विद्युत उप केंद्र पर संविदा कर्मियों ने धरना दिया। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर भिदिउरा गांव से 500 मीटर दूर स्थित 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी से लगभग 23 स्पान 950 मीटर एबी केबिल तार अज्ञात चोरों ने काट लिया था ।जिसकी कीमत लगभग 4 लाख बताई थी। जिसके संबंध में अवर अभियंता अनुज कुमार सिंह ने संदेहात्मक ढंग से संबंधित बाकरगंज फीडर पर नामित लाइनमैन ओमप्रकाश, मुकेश, राम सजीवन निवासी बनकट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिया। इसके विरोध में संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया।बाद में उपखंड अधिकारी प्राजंल मिश्रा ने लाइनमैन का नाम एबी केबिल तार चोरी करने के रूप में  डालना उचित नहीं है क्योंकि लाइनमैन की भूमिका केवल लाइन पेट्रोलिंग तथा अनुरक्षण तक ही सीमित है। चोरी करने की क्रिया में लाइनमैन की कोई प्रत्यक्ष संलिप्ता नहीं पाई गई है। इसलिए एबी केबिल तार  चोरी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज होकर जांच की जाये।

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

शाहगंज में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार