*सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ के साथ साथ सेना का सम्मान बढ़ाने वाले महान नेता थे मुलायम सिंह यादव:-राकेश मौर्य*
जौनपुर -समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, पद्म विभूषण, धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में धरतीपुत्र दिवस के रूप में 11:00 बजे दिन, सदर चुंगी, अल्फस्टीनगंज स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाई गई।
सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके संघर्षों, बलिदानों को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया।
गोष्ठी का संचालन कर रहे ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के जीवन दर्शन के विषय में बताया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि 22 नवंबर 1939 को इटावा के ग्राम सैफई में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव अपने संघर्षों और समाजवादी विचारधारा के कारण असाधारण व्यक्तित्व के प्रतीक रहे।
उन्होंने सदैव सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ के प्रति उनकी सोच और उद्देश्य को जमीन पर साकार किया।
नेताजी मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, भारत के रक्षा मंत्री रहे तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, डॉ राममनोहर लोहिया जी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी का गठन किया। आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी का स्थान रखती है ये नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का ही आशीर्वाद है।
नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जीवन गाथा संघर्ष, सरलता एवं जनसेवा की अनूठी मिसाल है जो उन्हें युग पुरुष बनाती है।आज उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
गोष्ठी को पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रांतीय सदस्य दीपचंद राम , पूर्व प्रमुख रमापति यादव, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, उमाशंकर पाल, सुरेश यादव, नेपाल यादव, ज़िला सचिव कमलेश यादव, राहुल त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष सदर वीरेंद्र यादव, पूनम मौर्य, ऊषा जायसवाल, लाल मोहम्मद राईनी, डॉ शबनम नाज़, हरिश्चंद प्रभाकर, बरसातू राम सरोज, दिलीप प्रजापति, आदि ने संबोधित करते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के पदचिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता रूखसार अहमद, पूर्व प्रदेश सचिव कलीम अहमद, ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सुशील दुबे, ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव टाइगर, ज़िला सचिव गुलाब यादव रीठी, रमेश साहनी निज़ामुद्दीन अंसारी, कमाल आज़मी, संजीव साहू, आनंद गुप्ता, कमालुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र सोनकर, धीरज बिंद, चंद्रजीत राम, अरविंद यादव,ताज मोहम्मद, मुकुल यादव, दिनेश यादव फौजी, अनुज दुबे, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, मोहम्मद आलिम, विनोद यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
Comments
Post a Comment