गोमती नदी में डूबे युवक का चौथे दिन मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा

जफ़राबाद। क्षेत्र के वजहुद्दीनपुर सरैया गांव के पास गोमती नदी में रविवार को एक 22 वर्षीय युवक का शव उतराया हुआ मिला। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज़मगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी मुकेश कुमार (22) पुत्र नंदलाल 20 नवंबर को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने रामघाट आया था। अंतिम संस्कार के बाद वह अन्य लोगों के साथ नदी में नहाने लगा, इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।

रविवार को वजहुद्दीनपुर सरैया गांव के पास एक युवक का शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बाद में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

थानाध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश