समाधान दिवस पर राजस्व संबंधित आये तीन मामले : मौके पर कोई निस्तारण नहीं
किसी भी मामले में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय
थरवई / शनिवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल तीन मामले आये तीन मामले राजस्व विभाग जुड़े थे। आये मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका निस्तारण। राजस्व व पुलिस की संयुक्त गठित टीम कर निस्तारण हेतु भेजा गया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय ने गठित टीमों को आवश्यक कार्यवाही करने एवं जल्द से जल्द शिकायतों को समाधान करने के लिए निर्देश दिये। मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक पारस नाथ, एस एस आई दीपक कुमार, ग्राम प्रधान महेंद्र गिरि, राजस्व से विभाग से लेखपाल अरविंद कुमार यादव, यतेंद्र तिवारी, नीरज पटेल सहित मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment