खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*


जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ़्तीगंज बाज़ार के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी से जौनपुर जा रही बारातियों से भरी कार रात लगभग 9:30 बजे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की।

इस दुर्घटना में वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के निवासी बबलू सोनकर (लगभग 45 वर्ष), श्यामलाल सोनकर (लगभग 35 वर्ष) और राजू सोनकर (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचते ही अस्पताल में कोहराम मच गया और माहौल ग़मगीन हो गया।

कार में सवार तीन अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। देर रात भारी संख्या में अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कार का संतुलन बिगड़ना इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है।

जहां एक तरफ पूरा परिवार खुशियों के माहौल में बारात समारोह में शामिल होने जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ अचानक हुए इस हादसे ने तीन घरों में मातम ला दिया। इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग दुखी परिवारों के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

खेतासराय के एतमादपुर में महिला की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप