औषधि निरीक्षक की सख्ती से नशे के कारोबार पर लगाम, जौनपुर में कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार ध्वस्त

Useनकली दवा माफियाओं पर tightening—संपत्ति भी हो सकती है जब्त

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के कड़े निर्देशों के बाद जौनपुर में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई तेज हो गई है। औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के नेतृत्व में चल रही लगातार छापेमारी से कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार लगभग ध्वस्त हो गया है। टीम की आक्रामक कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा है।

तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने जुलाई माह में जौनपुर में कार्यभार संभाला था। पदभार ग्रहण करते समय उन्होंने साफ कहा था कि नकली दवाओं, ऑक्सीटोसिन और एनआरएक्स श्रेणी की प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री रोकना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अब इनकी कार्रवाई उस वादे को जमीन पर उतारती दिखाई दे रही है। 

सूत्र बताते हैं कि शासन के विशेष निर्देशों के तहत प्रदेश स्तर पर नकली दवा और नशे से संबंधित अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जौनपुर में पकड़े जा चुके कई माफियाओं की संपत्तियों को भी जब्त किए जाने की तैयारी चल रही है, जिससे ऐसे नेटवर्क पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।

औषधि निरीक्षक की इस मुहिम से जनपद में नशे के खिलाफ लड़ाई को नई मजबूती मिली है और जिला प्रशासन ने संकेत दिया है कि आगे भी इसी तरह कड़े अभियान जारी रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*

खेतासराय के एतमादपुर में महिला की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप