बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर मछलीशहर क्षेत्र में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने धीरज नामक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और देर रात से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई। तेज़ी से की गई कार्रवाई में मछलीशहर थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना ग्राम मुजार की है, जहां देर रात धीरज को राजा पासी और उसके साथियों ने गोली मार दी। हालत नाजुक होने पर पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिवारजन की तहरीर पर राजा पासी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तीन टीमें बनाईं। इन टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर कोठारी मोड़ के पास से तीनों आरोपियों—राजा पासी उर्फ रोहित सरोज, शिवा गौतम और रोहित गौतम—को दबोच लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर का देशी रिवॉल्वर, कारतूस का खोखा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि त्वरित कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता है। आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*

खेतासराय के एतमादपुर में महिला की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप