*बीएलओ कार्यों के अद्यतन प्रगति पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक*

 

*विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न*
डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्वाचन कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है और बीएलओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 46.29 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है और यह प्रक्रिया अभी जारी है।

इस दौरान, शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने वाली बीएलओ संगीता देवी, कुसुम निषाद, श्यामा देवी, सरिता देवी, अनीता पाल और बेईला देवी को अंगवस्त्र और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने कार्य की गति बढ़ाने के लिए पंचायत सहायक, लेखपाल और सहायक अध्यापकों को भी तैनात किया है। साथ ही, सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे बीएलए के समन्वय से नागरिकों को जागरूक कर गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग करें।

बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बीएसपी, सीपीएम और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद