गाजियाबाद में बसुंधरा अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए कार्यशाला का हुआ है आयोजन

गाजियाबाद , 18 जनवरी । प्रभा रस्तोगी कैंसर रिसर्च चैरिटेबल फाउंडेशनके तत्वाधान में रविवार को वसुंधरा अस्पताल वसुंधरा में सर्वाइकल कैंसर की रोकथामके लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी (के के चौधरी) की  विशेष उपस्थिति रही।
 सभी विशेष जनों ने अपनी अपनी बात रखी लोगों को प्रेरित किया कि इस बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को रोकने हेतु टीकाकरण क्यों आवश्यक है। केशव कुमार चौधरी नेभी प्रोत्साहित किया कि सभी लोग इस विषय को लेकर जागरूकता फैलाएंऔर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया। डॉ अनिल यादव जिला टीवी उन्मूलन अधिकारी का भी विशेषआवाहन रहा, उन्होंने भी बताया कि यह टीकाकरण 9 साल से लेकर 26 साल तक की लड़कियों के लिएअत्यधिक जरूरी है। इस विषय पर सरकार की तरफ से भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, ऐसे कैंप समाज के लिएबहुत जरूरी है।
जागरूकता लाने के लिए जरूरी है।
 फकीरचंद रूस्तगी जी ने फाउंडेशन को प्रोत्साहित करते हुए सहयोग देने की घोषणा की, कई महानुभावों ने अपनी अपनी बात रखते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वह फाउंडेशन का सहयोग करते हुए मुहिम को आगे बढ़ाया जाए। निशुल्क टीकाकरणके लिए 165  लड़कियोंकी उपस्थिति रही। आज फाउंडेशन के सहयोगी सौरभ पांडेय जी, शैली अग्रवालजी,डॉक्टर स्मृति शर्मा जी,किरण जी,सविता यादव जी,चार्टर्ड अकाउंटेंट श्याम रस्तोगी जी,राजीव बेरी जी,विनय थॉमस जी, अनिरुद्ध वशिष्ठ जी और वसुंधरा अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
अंत में फाउंडेशन द्वारासभी का आभार व्यक्ति किया गया। एक महीने के अंतराल में फाउंडेशन द्वारावसुंधरा अस्पताल सेक्टर 15 वसुंधरा में यह कैंप फिर से लगाया जाएगा। निशुल्क टीकाकरण के लिए फाउंडेशन को या वसुंधरा अस्पताल को संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**