नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

जफराबाद।क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग घायल हो गए।उनके साथ मौजूद कुछ माह की मासूम एक दम सुरक्षित बच गयी।
जलालपुर क्षेत्र के कोर्री गांव निवासी अजय सिंह की पत्नी नीतू सरोज तथा उनकी पुत्रियां अन्नू सिंह,सेजल सिंह तथा अन्नू की चार माह की मासूम के साथ कार से जौनपुर की तरफ जा रही थी।कार को उनका चालक बबलू चला रहा था।कार हौज टोलप्लाज़ा के आगे पहुंची।तभी राजमार्ग पर कार के सामने एक नीलगाय आ गयी।चालक नीलगाय को बचाने के चक्कर मे हाइवे से लगभग 15 फीट नीचे गड्ढे में चली गयी।कार में सवार तीनो महिलाओं तथा चालक को चोटें आईं।संयोगवश कोई गम्भीर रूप से घायल नही हुआ।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घायलों को उपचार के लिए हौज ट्रामा सेंटर भिजवाया।

Comments

Popular posts from this blog

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप