चीनी मिल घोटाले की जांच जल्द शुरू कर सकता है ईडी


   लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बुरी खबर है।
   प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चीनी मिल मामले में मनी लांड्रिंग की जांच करेगा।
     दरअसल, यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद योगी सरकार ने अप्रैल 2018 में बसपा राज में चीनी मिल बेचे जाने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।
    जांच के दौरान सीबीआई को मनी लांड्रिंग से जुड़े दस्तावेज मिले। जिसे सीबीआई ने ईडी को सौंप दिया है।

*ये है पूरा मामला*

   आरोप है कि यूपी में 2010-11 के दौरान बसपा राज में चीनी मिलों को नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को बेहद कम दामों में बेच दिया गया।
   वहीं, कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए फजी बैलेंस शीट और निवेश के फर्जी कागजातों के आधार पर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य मान लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम