पहली वर्षात ने प्राथमिक विद्यालय के व्यवस्थाओं की खोली पोल

जौनपुर । प्रदेश की  सरकार प्राथमिक शिक्षा में  सुधार करने के दावे तो  तमाम कर रही है  लेकिन सरकार के अधीन काम करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी प्राथमिक शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित करने के लिए कोई प्रयास नहीं  कर रहे है  तभी तो  वर्षात  शुरू होते ही  जिले के लगभग  20 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों में वर्षा का पानी भर गया है  जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया है ।अध्यापक विद्यालय में ताला बंद कर अवकाश मना रहे हैं ।
उदाहरण के तौर पर  जिला मुख्यालय से  सटे  गांव  राम नगर भरसणा  प्राथमिक विद्यालय है। जहां पर प्रति वर्ष वर्षात शुरू होते ही विद्यालय में ताला बंद कर दिया जाता है इस वर्ष भी वर्षात का असर दिख गया शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है ।
इस सन्दर्भ में  खंड शिक्षा अधिकारी शहर से दूर भाष पर बात किया तो उनका कहना है कि सरकार दावे तो तमाम करती है लेकिन व्यवस्थाओ के लिए बजट की जरूरत होती है जिसे सरकार मुहैया नहीं करा सकती है ऐसे में विद्यालय की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करना  संभव नहीं हो सकता है ।
ग्राम प्रधान  से बातचीत करने का प्रयास तो किया लेकिन  प्रधान  कूछ बताने से परहेज़ कर लिया है । जो भी  हो खबर के मुताबिक जनपद में लगभग डेढ़ दर्जन के आसपास ऐसे  प्राथमिक विद्यालय है जिनके परिसर में  वर्षात का  पानी भर जाने से शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है । हलांकि जिले के  जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी  कहते हैं कि  पानी निकालने की व्यवस्था किया जा रहा है ताकि शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया