अधिकारी गण चेक करे कोई कोचिंग या स्कूल खुला हो तो बन्द कराये - डीएम जौनपुर

 जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दिनेशकुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्रों में चेक कर लें कि अगर कोई भी कोचिंग अभी भी चला रहा है या स्कूल अभी भी चला रहा हो तो उसे हर हालत में बंद किया जाए। सभी राजस्व न्यायालय यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर बादकारी किसी मुकदमा में नहीं आता है तो  उसके वाद में कोई विपरीत आदेश उसकी अनुपस्थिति के कारण ना किया जाए।सभी अधिवक्ता गण से अनुरोध है कि वह अपने अपने क्लाइंट्स को सूचित कर दें कि उन्हें 2 अप्रैल तक न्यायालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उनकी अनुपस्थिति कारण उनके वाद में कोई विपरीत आदेश उनके विरुद्ध नहीं किया जाएगा। अधिवक्ता गण भी 2 अप्रैल तक जब किसी वाद में उपस्थित होना  बहुत आवश्यक ना हो कृपया ना आए तो और अच्छा रहेगा। हम सबको मिलकर क्रोना वायरस की कारण उत्पन्न परिस्थितियों से लड़ना है और इसको किसी दशा में फैलने नहीं देना है। शिकायतकर्ता भी अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने के बजाय सीधे ऑनलाइन शिकायत अपनी दर्ज करा सकते हैं जब तक कोई बहुत आवश्यक ना हो कि शिकायत उपस्थित होकर की ही दर्ज कराई जाए। सभी से अपील है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं और ना भीड़ का हिस्सा बने

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल