उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों ने बताया सतहरिया की समस्याएं, डीएम ने खराब सड़कों को जल्द बनाने का दिया निर्देश



जौनपुर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया की समस्याओ अवगत कराया गया । उद्यमी एवं इन्डियन इन्डस्ट्री एशोसियेसन के अध्यक्ष ने बताया कि सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें अत्यंत खराब हो गई है, जिसमें 11 नंबर की सड़क कुछ समय पहले बनी थी जो कि अब बहुत ही खराब स्थिति में है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आर.ई.एस.को 15 दिन के अंदर अच्छी सड़क बनाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि आर.ई.एस.द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया की बनाई गई सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर जिला उद्योग एस एस रावत को निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया में जिन लोगों ने प्लाट लेकर रजिस्ट्री नहीं कराई है अथवा रजिस्ट्री कराकर उस पर इंडस्ट्री नहीं स्थापित की है उनको नोटिस देकर अगले 15 दिन में बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें जिसमें लिखित रूप से इंडस्ट्री स्थापित न करने का कारण बताएं।
जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि इंडस्ट्री में कार्य करने वाले लेवर मास्क लगाकर काम करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी इंडस्ट्री में हेल्पडेस्क अवश्य स्थापित हो। यहां आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स ऑक्सीमीटर से जांच करें। जिस भी लेवर को खांसी, जुकाम, बुखार अथवा सांस लेने में दिक्कत हो उन्हें इंडस्ट्री में प्रवेश न दें।
प्रबंधक सीडा ने बताया कि सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया में प्लांट ए-3, 7000 वर्ग.मीटर, ए-9, 10281 वर्ग मीटर, ए-41/3, 13825.62 वर्ग मीटर, बी-37, 4856 वर्ग मीटर, बी-38, 4556 वर्ग मीटर, बी-44, 3940.90 वर्ग मीटर, बी-57, 4571.30 वर्गमीटर, बी-59, 3880 वर्ग मीटर, बी-69, 20000 वर्गमीटर, सी-11 3100 वर्गमीटर, सी-18, 4211.25 वर्ग मीटर, सी-19, 3681 वर्ग मीटर, सी-20, 5794 वर्ग मीटर, सी-31, 3240  वर्ग मीटर, सी-43 3200 वर्ग मीटर, ई-126, 2385 वर्ग मीटर के प्लाट खाली है। औद्योगिक भूखण्डों की दर रु0 3500 प्रति वर्गमीटर है। जो उद्यामी इन प्लाटों का आवंटन चाहते हैं तथा अपना इंडस्ट्री स्थापित करना चाहते हैं वह प्रबंधक सीडा तथा डिप्टी कमिश्नर जिला उद्योग केन्द्र से संपर्क सकते है।

बैठक में अध्यक्ष उद्यमी कल्याण समिति शिवाजी सिंह, अध्यक्ष इण्डियन इंडस्ट्रीज जौनपुर बृजेश यादव, अध्यक्ष व्यापार मण्डल इन्द्रभान सिंह इन्दू सहित अन्य उद्यमी एवं उद्योग विभाग के अधिकारी तथा व्यापारीगण उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड