सावधान:योगी जी हुए शख्त बकरीद पर किया ये काम तो होगी कड़ी कार्रवाई


 लखनऊ: योगी सरकार ने एक बार फिर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना संकट के बीच आगामी एक अगस्त को होने वाले मुस्लिम समाज के बकरीद के पहले योगी सरकार ने गाइड लाइन जारी कर सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद रखने को कहा है।
इस परिपत्र में कहा गया है कि सरकार ने कोरोना के संक्रमण के डर से सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न की जाए।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी इस परिपत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का भी ध्यान रखने के लिए बोला गया है। पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
अन्य बिंदुओं के अलावा परिपत्र में ये भी कहा गया, ‘पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। साथ ही भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें।
पत्र में इस बात का उल्लेख है कि मिश्रित और संवेदनशील इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाए। गोवध और गोवंश के अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रभावी नियंत्रण करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं। खुले स्थानों में कुर्बानी/गैर मुस्लिम इलाकों से खुले रूप से मांस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड