सामूहिक विवाह मंडप में 45 जोड़े हुए एक दूसरे के जीवन साथी



जौनपुर । जनपद के विकास खण्ड मछलीशहर तथा डोभी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 45 छोड़ो का विवाह पूरे  रिती-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। मछलीशहर में अटल मनरेगा पार्क, आदर्श ग्राम पंचायत जमुहर तथा डोभी के अटल मनरेगा पार्क, आदर्श ग्राम पंचायत बीरीबारी में सामूहिक  विवाह का आयोजन किया गया था। सामूहिक विवाह में मछलीशहर में 20 तथा डोभी में 25 जोड़े सम्मलित हुए। इस विवाह में क्षेत्र के गण मान्य जन उपस्थित हो कर सभी वर बधू को आशीर्वाद दिया। 
  इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया जा रहा है। डीएम एस पी ने भी सभी जोड़ो को शुभकामनायें दिया। 
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोडे को 20 हजार रुपये उनके खाते में भेजा गया तथा 10 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान दिया गया। प्रत्येक जोड़े को एक-एक कम्बल, कम्पोजिट विद्यालय वीरीवारी द्वारा पांच बरतन, ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति डोभी एवं केराकत की तरफ से प्रत्येक जोडे को एक-एक प्रेशर कुकर उपहार स्वरुप दिया गया।  
              
                                              

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार