जौनपुर सहित वाराणसी मंडल को मिला नया आक्सीजन सिलेन्डर



कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऑक्सीजन के साथ ही नए सिलेंडर का भी अभाव हो गया था। यह समस्या बीएचयू को छोड़कर लगभग सभी अस्पतालों में आई थी। हालांकि अब स्थिति में कुछ हद तक सुधार हो गई है। प्रशासन द्वारा अहमदाबाद से मंगाए गए नए सिलेंडर यहां पहुंचने से काफी राहत मिली है। वाराणसी के साथ ही मंडल के अन्य जिलों गाजीपुर, जौनपुर व चंदौली भी नए सिलेंडर भेज गए हैं।
प्रशासन ने अहमदाबाद की कंपनी को छह सौ नए सिलेंडर का आर्डर दिया था। इसमें से 400 नए सिलेंडर की पहली खेप यहां पहुंच चुकी है। ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी के सहायक औषधि आयुक्त केजी गुप्ता ने बताया गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली में भी 50-50 नए सिलेंडर वितरित किए हैं। अन्य सिलेंडर वाराणसी के लिए रखे गए हैं। रामनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के बाबत चंदौली के उपायुक्त, उद्योग गौरव मिश्र ने बताया कि गुरुवार को सभी प्लांटों का संचालन सामान्य रहा। 



Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम